बैंक मे चोरी का असफल प्रयास करने वाले नकाबपोश पुलिस गिरफ्त में ddnewsportal.com

बैंक मे चोरी का असफल प्रयास करने वाले नकाबपोश पुलिस गिरफ्त में ddnewsportal.com

बैंक मे चोरी का असफल प्रयास करने वाले नकाबपोश पुलिस गिरफ्त में 

डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर की अगुवाई मे गठित जांच दल ने छह दिन मे सुलझाया मामला, पांच आरोपियों ने किया था बैंक लूटने का प्रयास

जिला सिरमौर के पच्छाद मे बीते 9 नवम्बर को एक बैंक मे घुसकर कैश चैस्ट तोड़ने का असफल प्रयास करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गये

है। ये पांच आरोपी थे जिन्होंने इस वारदात को अंजाम देने की असफल कौशिश की थी। राजगढ़ पुलिस उपमंडल के डीएसपी भीष्म ठाकुर की अगुवाई मे जांच दल ने मात्र 6 दिन मे ही मामले को सुलझा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया है। अब पुलिस मामले मे आगामी कारवाई कर रही है। एसपी सिरमौर खुशहाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 9 नवम्बर को विनय भारद्धाज, प्रबन्धक, यूको बैंक नारग, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर ने पुलिस थाना पच्छाद में शिकायत दर्ज करवाई थी कि यूको बैंक नारग में 08 नवम्बर की मध्य रात्रि को चार/ पांच नकाबपोश व्यक्तियों ने बैंक के ताले तोड़े और बैंक के अन्दर घुसकर अलमारियों को खोला तथा कैश चैस्ट को तोड़ने की कोशिश की। परन्तु वह कैश चैस्ट तोड़ने मे असफल रहे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादसं की धारा  457, 380, 511 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले में छानबीन एवं अन्वेषण हेतू त्वरित एक विशेष अन्वेषण दल का गठन भीष्म ठाकुर, उप मण्ड़ल पुलिस अधिकारी, राजगढ़ के नेतृत्व में किया गया। उक्त अन्वेषण दल में उप निरीक्षक सुभाष कुमार, प्रभारी, पुलिस थाना पच्छाद, मुख्य आरक्षी कमल कुमार (थाना पच्छाद), आरक्षी जगमोहन (थाना पच्छाद) एवं साईबर सैल नाहन से मुख्य

आरक्षी रोहित कुमार एवं आरक्षी नितिश कुमार को शामिल किया गया। एसपी सिरमौर ने उक्त अन्वेषण दल को मामले में छानबीन/अन्वेषण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश  जारी किए। टीम ने रात दिन एक कर मात्र 6 दिन मे ही दीवाली वाले दिन शनिवार को मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त की। तथा घटना को नकाब एवं हैलमैट पहनकर अन्जाम देने वाले सभी शातिर अपराधियों को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया। पुलिस

हिरासत में लिए गए आरोपियों मे अंकुश पुत्र धनबीर निवासी गांव अणु खुरकना (मैथली), तहसील नौहराधार, जिला सिरमौर, वरूण @ अरूण @ कालू पुत्र स्व0 कृष्ण स्वरूप निवासी गांव चौकी चडेच, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर, सचिन पुत्र गणेश दत्त निवासी गांव चौकी चडेच, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर, सुभाष पुत्र राजेन्द्र दत्त निवासी गांव आन्जी सेवत, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर और दिनेश उर्फ सिंघा उर्फ मोहित उर्फ दीनू पुत्र लेख राज निवासी गांव लेत्र छावली, धार टिक्करी, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर शामिल है। एसपी सिरमौर ने बताया कि मामले में अपराधियों के विरूद्ध आवश्यक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं तथा अन्वेषण में साक्ष्यों को जुटाने के लिए वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा हैं।

प्रारम्भिक पूछताछ पर उक्त अपराधियों ने खुलासा किया है कि माह अगस्त में इन्होने तनिष्क, ज्वैलर्स शो रूम (सोलन) में भी वारदात को अन्जाम दिया था और थाना पच्छाद में वर्ष 2019 में एक नेपाली व्यक्ति से हुई लूटपाट की वारदात में भी यह संलिप्त रहे हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए सभी अपराधियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड़ लिया जाएगा तथा पूछताछ कर पता लगाया जाऐगा कि इन्होने इसके अतिरिक्त और किन वारदातों को अन्जाम दिया हैं।